शारदा रिपोर्टर मेरठ। सिवाया स्थित भगवती कॉलेज आफ लॉ के बीएएलएलबी, एलएलबी एवं एलएलएम के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण की ओर से जिला न्यायालय परिसर, मेरठ में आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत का भ्रमण किया।
इस दिवस में वादी-परिवादी द्वारा आपसी सुलह व समझौते के आधार पर या स्वयं अपने अधिवक्ता के माध्यम से वादो का निपटारण करते है इस प्रकार की कानूनी प्रक्रिया द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ज्ञान अर्जित किया। इस दौरान मान्नीय अपर जिला जज पवन कुमार शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्वता के विषय में बताया कि इस प्रकार लोक अदालतों के माध्यम से शीघ्र व सुलभ न्याय प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करतु हुए कहा कि कानून की पढाई करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रत्येक जन को सही न्याय दिलाने के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। इस कार्यक्रम में विभाग की विभागाध्यक्षा रूपम सहित पिंकी सागर, डाक्टर सुमन विश्वास, ज्योति सिंह, अमर धीराण इत्यादि ने प्रतिभाग किया।
महाविद्यालय के निदेशक डाक्टर दीपक पिपलानी, प्राचार्य डा एस ए खान ने विभाग के समस्त छात्र-छात्राओं को लोक अदालत में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।