शारदा न्यूज़, मेरठ। राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अयोध्या में बनाए गए महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट में दिल्ली से शुरु हुई पहली फ्लाइट में जाने का मौका मेरठ के मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप के शास्त्री परिवार को मिला।
अयोध्या से लौटकर आई एमपीएस ग्रुप की निदेशक कुसुम शास्त्री और उनकी बेटी प्रेरणा शास्त्री ने बताया कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट उच्च कोटि का बनाया गया है। पहली फ्लाइट से अयोध्या से पहुंचने पर गर्व महसूस हुआ। राम लला की कृपा से अयोध्या आने का मौका मिला और यहां का विकास बेहतरीन ढंग से किया गया है। जिन लोगों ने पूर्व में अयोध्या देखा होगा उनको इस बार बदला हुआ अयोध्या दिखाई देगा।