शारदा रिपोर्टर मेरठ। एडीजी टेक्निकल ने शनिवार को क्राइमब्रांच आॅफिस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपलब्ध संसाधनों के साथ ही तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी लेने के साथ ही दिशा निर्देश दिए।
एडीजी टेक्निकल नवीन अरोड़ा शनिवार को अचानक पुलिस लाइन पहुंचे, वहां से सलामी लेने के बाद वह क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम के आॅफिस के लिए रवाना हो गए। जहां पहुंचते ही दोनों टीम के आॅफिस में हड़कंप मच गया। एडीजे ने फॉरेंसिक टीम से फिंगरप्रिंट और आॅफिस में मौजूद संसाधनों के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने नवीन तकनीक के बारे में जानकारी दी।
एडीजी दोनों आॅफिस में करीब 45 मिनट रुके। जिसके चलते वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों की सांसे अटकी रही। उनके जाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।