अब्दुल कलाम हॉस्टल ने पंडित दीनदयाल हॉस्टल पर दर्ज की जीत

Share post:

Date:

  • अंतर छात्रावास प्रतियोगिता में बास्केटबॉल प्रतियोगिता हुई।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर, मेरठ में अंतर छात्रावास प्रतियोगिता 2024-25 के अंतर्गत एससीआरआईईटी बास्केटबॉल ग्राउंड पर बालक वर्ग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के मार्गदर्शन एवं मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. दिनेश कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुई।

खेल के रोमांच ने दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखा। खिलाड़ियों के तेज मूव्स, सटीक पासिंग और आक्रामक खेल ने माहौल को रोमांचक बना दिया। फाइनल मुकाबले में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम छात्रावास और पंडित दीनदयाल छात्रावास की टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। शुरूआती बढ़त के बाद भी पंडित दीनदयाल छात्रावास की टीम अब्दुल कलाम छात्रावास के आक्रामक खेल के सामने जीत दर्ज नहीं कर सकी।

रेफरी/आॅफिशियल अभिषेक राठौर, राजकुमार, ध्रुव गोस्वामी और शिवम गुप्ता की देखरेख में हुए इस मुकाबले में खिलाड़ियों ने अनुशासन और खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम छात्रावास की टीम 35 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही, जबकि पंडित दीन दयाल छात्रावास की टीम 27 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रही। मुख्य अतिथि प्रो. नीरज सिंघल ने कहा खेल अनुशासन, टीम वर्क और मानसिक मजबूती को बढ़ाता है। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का जज्बा और ऊर्जा काबिले-तारीफ रही।

विशेष रूप से रवींद्र सिंह, इमरान, भवेंद्र, सबलू कुमार और शुभम की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को उनकी भागीदारी के लिए प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) वितरित किए गए। इस सफल आयोजन के लिए सभी छात्रावासों, आयोजकों और खेल विभाग को बधाई दी गई।

 

 

 

 



विज्ञापन –

 

विज्ञापन –

विज्ञापन –

विज्ञापन –

विज्ञापन –

विज्ञापन –

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

इस बार ग्रहों के दुर्लभ संयोग में मनेगी होली

राहुल अग्रवाल ज्योतिषाचार्य, वास्तुविद मेरठ। इस वर्ष मस्ती व रंगों का...

समीप्ता ग्रुप ने धूमधाम से मनाया होली महोत्सव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शास्त्री नगर में समीप्ता ग्रुप की...

पीएम मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित

दोनों देश एक दूसरे के सुख दुख में...