- एसएसपी से लगाई बेटी को वापस दिलाने की गुहार।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को पत्नी से छीन लिया पत्नी का आरोप है कि उसका पति उसे तीन तलाक दे चुका है वह पति से अलग रह रही है उसके बाद भी उसका पति उसकी 6 साल की बेटी को जबरन छीन कर ले गया है। महिला ने आरोपी पर बेटी की हत्या करने की आशंका के चलते एसएसपी से शिकायत की है।
शकूर नगर की रहने वाली तबस्सुम ने बताया कि उसकी शादी दिलशाद के साथ हुई थी दिलशाद ने 3 साल पहले उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया था तभी से वह पति से अलग रह रही है तबस्सुम का आरोप है कि 29 जनवरी को आरोपी उसकी 6 साल की बेटी को जबरन छीनकर ले गया। महिला ने मामले की शिकायत ब्रह्मपुरी से की थी लेकिन आरोपी पर कार्यवाही नहीं हुई।
महिला को आशंका है कि उसका पति उसकी बेटी की हत्या कर सकता है इसी को लेकर सोमवार को पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बेटी को वापस दिलाने की गुहार लगाई है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।