ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश कैबिनेट बैठक में गन्ना मूल्य में मात्र 20 रुपये प्रति कुंतल की गई बढ़ोतरी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने कहा कि यह गन्ना किसानों के साथ धोखा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा केवल 20 रुपये प्रति कुंतल गन्ना के मूल्य में वृद्धि कर गन्ना किसानों को धोखा दिया है, जबकि प्रति कुंतल गन्ना लागत लगातार बढ़ रही है। प्रदेश सरकार के इस फैसले से किसान में घोर निराशा है। यह फैसला साबित करता है कि भाजपा सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है। और उसे किसानों की समस्या से कोई लेना देना नहीं है।