शारदा न्यूज़, संवाददाता |


फ़िरोज़ाबाद। बार एसोसिएशन के अधिवक्ता हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ मारपीट की घटना के विरोध में हड़ताल पर रहे और जमकर नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

    – डॉ .उज्ज्वल कुमार जिलाधिकारी फ़िरोज़ाबाद

 

जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं की स्थानीय समस्याओं को दूर कराने का आश्वासन देते हुए ज्ञापन संबंधित को भेजने को कहा। जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त जनपदवासियों की सुरक्षा एवं अधिवक्ताओं की सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। न्यायालय परिसर में भी पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहता है।

 

 

  – जे पी यादव अध्यक्ष बार एसोसिएशन 

 

बार अध्यक्ष जे0पी0 यादव ने बताया कि ज्ञापन में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही, अधिवक्ताओं पर लगाये गए मुकदमें वापस लेने, मुआवजा दिलाने, समुचित उपचार कराने तथा हापुड़ के डीएम, एसएसपी का ट्रांसफर किये जाने की मांग शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here