Home Trending चीन ने प्रशांत महासागर में किया मिसाइल परीक्षण

चीन ने प्रशांत महासागर में किया मिसाइल परीक्षण

0
missile test

बीजिंग। चीन ने प्रशांत महासागर में एक अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल का परीक्षण किया है। चीन ने बुधवार को इस परीक्षण की जानकारी दी। यह अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल अमेरिका, ताइवान और जापान के लिए खतरा पैदा कर सकती है। ग्लोबल टाइम्स ने रक्षा मंत्रालय के बयान के हवाले से बताया है कि डमी हथियार ले जाने वाली इस मिसाइल को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के रॉकेट फोर्स द्वारा दागा गया था।

मिसाइल को प्रशांत महासागर के ऊंचे समुद्र में गिरा दिया गया। चीन ने बताया है कि ये मिसाइल टेस्ट देश की वार्षिक प्रशिक्षण योजना का हिस्सा था। इसे किसी विशेष देश या लक्ष्य की ओर लक्षित नहीं किया गया था। चीन के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, मिसाइल टेस्ट ने हथियार प्रदर्शन और सैन्य प्रशिक्षण की प्रभावशीलता का परीक्षण किया और अपने लक्ष्यों को हासिल किया है। खास बात ये भी है कि चीन ने 1989 के बाद पहली बार आईसीबीएम का सफलतापूर्वक वायुमंडलीय परीक्षण की जानकारी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here