शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल शिव शक्ति नगर स्थित में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभावसर पर भव्य झांकी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से यूकेजी के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की निर्देशिका करुणा गुप्ता,प्रधानाचार्या वीनू अग्रवाल, प्रबंधक राहुल केसरवानी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का यह पर्व हमें भगवान श्री कृष्ण के आदर्शों और उनके द्वारा दिए गए गीता के उपदेशों को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा देता है। झांकी में भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप से लेकर उनके द्वारा कंस वध और गोवर्धन पर्वत उठाने जैसी प्रमुख घटनाओं का आकर्षक चित्रण किया गया। बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में सज-धजकर राधा-कृष्ण, गोप-गोपियों, सुदामा, रुक्मणी, यशोदा, नंद बाबा, वासुदेव, मीराबाई और कंस जैसे पात्रों की भूमिका निभाई।
झांकी के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें भजन, नृत्य और गीत शामिल थे। बच्चों के माता-पिता ने भी इस कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उनका उत्साहवर्धन किया।