शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिल्ली ग्लोबल स्कूल के 50 विद्यार्थियों तथा दो शिक्षकों ने तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ का भ्रमण किया। सबसे पहले उन्होंने तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में चलने वाली कक्षाओं लाइब्रेरी सेमिनार हॉल तथा कंप्यूटर लैब का भ्रमण किया इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाचार पत्र बनाने से लेकर छापने तक की प्रक्रिया को जाना उसके पश्चात उन्होंने विभाग स्थित कम्युनिटी रेडियो को देखा वहां पर उन्होंने रेडियो कार्यक्रम के निर्माण की प्रक्रिया को जाना रिकॉर्डिंग प्रसारण और प्रसारण की तकनीकी से भी उनको अवगत कराया गया।
टीवी स्टूडियो पीसीआर में रिकॉर्डिंग और उसके संपादन के तकनीकी पहलुओं को समझाया तथा प्रैक्टिकल के तौर पर कई कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग की गई और उसकी एडिटिंग को भी विस्तार से समझाया गया। इसके उपरांत कॉन्फ्रेंस हॉल में विभाग के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री , फिल्म एवं नाटक दिखाया गया।
स्कूल की अध्यापिका ने कहा कि दिल्ली ग्लोबल स्कूल भविष्य में भी तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के साथ जुड़ा रहेगा। तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने सभी का स्वागत किया तथा उन्होंने बताया कि मीडिया संचार का एक सशक्त माध्यम है।
इसमें नौकरी की अपार संभावनाएं हैं यही नहीं हम नौकरी करने वाले ही नहीं बल्कि इसके माध्यम से हम नौकरी देने वाले भी बन सकते हैं। इस अवसर पर डॉक्टर दीपिका वर्मा, लव कुमार, बीनम यादव प्रशासनिक अधिकारी मितेंद्र कुमार गुप्ता मौजूद रहे।