Saturday, April 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशHAPURमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल हापुड़ आएंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल हापुड़ आएंगे


हापुड़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 अप्रैल को हापुड़ का दौरा करेंगे। वह निमार्णाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे और गंगा पुल की प्रगति का जायजा लेंगे। जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि अभी सरकारी कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।

गंगा एक्सप्रेस-वे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इसका निर्माण प्रयागराज से मेरठ तक किया जा रहा है। यह हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र से होकर गुजरेगा। गढ़मुक्तेश्वर के भदस्याना-आलमनगर क्षेत्र में गंगा नदी पर पुल का निर्माण चल रहा है। यह पुल एक्सप्रेस-वे को संभल क्षेत्र से जोड़ेगा। इस परियोजना को दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ औद्योगिक गलियारा विकसित किया जाएगा। पहले सीएम का दौरा 28 अप्रैल को था, लेकिन अब 27 अप्रैल को होगा। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं।

मुख्यमंत्री के दौरे से निर्माण कार्य में तेजी आने की उम्मीद है। किसानों की समस्याओं का समाधान भी हो सकेगा। दौरे की तैयारियों का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, सीडीओ हिमांशु गौतम और एसडीएम साक्षी शर्मा मौके पर पहुंचे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments