spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 3, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutनौकरी लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी, ब्लैकमेल का भी...

नौकरी लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी, ब्लैकमेल का भी आरोप

-


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। एक महिला ने नौकरी के नाम पर डेढ़ लाख रूपये ठगने व अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी से मिलकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला ने बताया निवेदन है कि वह मेहनत-मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का पालन-पोषण करती है। बीती 15 दिसंबर को उसकी मुलाकात अमित चौहान से मूनी चौराहा थाना सरूरपुर पर चाय की दुकान पर हुई। अमित चौहान ने पीड़िता से मेडिकल में नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख रूपये की मांग की। कहा कि उसका दोस्त मेडिकल में ही चतुर्थ श्रेणी में नौकरी लगवा सकता है। अमित ने नोफिल से भी मूनी में मुलाकात करायी। इसके बाद अमित ने पीड़िता से डेढ़ लाख रुपए में नौकरी लगवाना तय कर लिया। इसके बाद पीड़िता को 9 जनवारी को सुबह 10:30 बजे होटल सहारा ग्रेण्ड पर बुलाया। यहां पहले से ही नोफिल मौजूद था, उसने अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी होटल के रिसेप्शन पर जमा करके सुबह समय करीब 10:45 बजे अपने व पीड़िता के होटल रजिस्टर में एन्ट्री करायी थी।
इसके बाद पीड़िता को होटल के कमरे में लेकर गया और उससे 1,50,000 (डेढ़ लाख) रुपए ले लिये। इसके बाद पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करते हुए शारीरिक सम्बन्ध बनाने का प्रयास किया। विरोध करते हुए पूछा तो उक्त व्यक्ति नोफिल ने कहा कि आप मुझे खुश करोगी तो मैं आपका काम निश्चित करा दूंगा। नोफिल द्वारा इसकी वीडियो भी बनाई गई।

आरोप है कि तभी से नोफिल पीड़िता को लगातार ब्लैकमेल करके विडियो वायरल करने की धमकी देते हुए दोबारा शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिये दबाव बना रहा है। 19 फरवरी पीड़िता कचहरी मेंं आरोपी से मिली और बनायी गयी अश्लील विडियो की की क्लिप को डिलीट करने के लिये कहा। लेकिन आरोपी ने विडियो डिलीट करने से मना कर दिया और पैसे भी वापस करने से इंकार कर दिया। पीड़िता ने कप्तान से मदद की गुहार लगाई है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts