बुलंदशहर। कुरियर डिलीवरी के नाम पर गोपनीय जानकारी लेते हुए युवक से एक लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली देहात के गांव कुड़वल बनारस निवासी आकाश वर्मा ने पुलिस को शिकायत दी। बताया कि नौ अक्तूबर को बुलंदशहर से दिल्ली एक कुरियर भेजने के लिए बुकिंग की थी। आरोप है कि 12 अक्तूबर को उनके पास अज्ञात नंबर से एक कॉल आई, जिसमें आरोपी ने कहा कि उनका कुरियर डिलीवर नहीं हो पा रहा है। इसके बाद आरोपी ने कुरियर बुकिंग नंबर और आधार नंबर ले लिया। बाद में जल्द ही कुरियर डिलीवर करने की बात कहते हुए फोन काट दिया।
आरोप है कि 15 अक्तूबर को उनके बैंक आॅफ बड़ौदा की गांव स्थित शाखा के खाते से 99,999 रुपये कट गए। जब उनके पास रुपये कटने का मैसेज आया तो वह बैंक पहुंचे। जहां स्टाफ ने बताया कि यूपीआई के माध्यम से धनराशि निकाली गई है। आरोप है कि कुरियर कंपनी से उनका डाटा चुराकर अज्ञात कर्मचारियों ने बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर उनके साथ फजीर्वाड़ा किया है। साइबर थाना पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।