Wednesday, April 16, 2025
HomeTrendingस्टॉक मार्केट में कोहराम, निवेशकों के 19 लाख करोड़ डूबे

स्टॉक मार्केट में कोहराम, निवेशकों के 19 लाख करोड़ डूबे


एजेंसी, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कहर से भारतीय शेयर बाजार में भूचाल आ गया है। बाजार में चौतरफा बिकवाली से निवेशकों के 19.45 लाख करोड़ डूब गए हैं। आपको बता दें कि जब शुक्रवार को बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,03,41,043 करोड़ रुपये था जो अब घटकर 3,83,95,173 करोड़ रुपये रह गया है। इस तरह निवेशकों के 19 लाख करोड़ से अधिक डूब गए हैं।

बाजार में चौतरफा बिकवाली का आलम यह है कि सेंसेक्स में शामिल 30 में से 30 शेयरों बड़ी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज 7% की गिरावट के साथ करोबार कर रहा है। टाटा मोटर्स 9% की बड़ी गिरावट के साथ करोबार कर रहे हैं।

अगर आप रिटेल निवेशक हैं तो इस बाजार में बिकवाली या खरीदारी से बचें। बाजार से अभी दूर रहे हैं। अच्छे स्टॉक के साथ बने रहे। एवरेज करने से बचें। हां, पेनिक सेलिंग नहीं करें। बाजार में उतार-चढ़ाव लगा रहता है। अगर आप लंबी अवधि के निवेशक हैं तो घबराएं नहीं।

बाजार में निवेशित रहें। आज की इस सुनामी में सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 1 कंपनी का शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में खुला और बाकी की सभी 29 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 50 की 50 में सारी 50 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। सेंसेक्स की कंपनियों में सिर्फ भारती एयरटेल का शेयर 0.90 की बढ़त के साथ हरे निशान में खुला। जबकि टाटा स्टील का शेयर आज सबसे ज्यादा 8.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ लाल निशान में खुला।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments