- राज्य महिला आयोग की सदस्य डा. मीनाक्षी भराला ने किया औचक निरीक्षण।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। राज्य महिला आयोग की सदस्य डा. मीनाक्षी भराला ने जिला कारागार, वन स्टॉप सेंटर और महिला थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें महिला थाना और वन स्टॉप सेंटर में खामियां नजर आई। जिसके लिए उन्होंने शीघ्र सुधार के लिए दिशा निर्देश दिए।
डॉ मीनाक्षी भराला पहले जिला कारागार पहुंची। जला कारागार में कई प्रकार की सुविधा और सभी चीज व्यवस्थित पाई गई। महिला थाना के निरीक्षण में पंजीकृत केस की संख्या बहुत कम पाई गई तथा संबंधित अधिकारी एवं समस्त स्टाफ को अपना व्यवहार व कार्य कुशलता पर ध्यान देने के दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही महिला थाने में आई एक पीड़िता की समस्या सुनी गई । जिसका उसी समय निस्तारण कर उसके घर पति के साथ भेजा गया।
डा. मीनाक्षी भराला ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर की पूरी बिल्डिंग अस्त व्यस्त है तथा स्टाफ व अन्य रिपोर्ट की समीक्षा में कुछ कमियां पाई गई। जिनका सुधार करने तथा निस्तारण के निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी मेरठ को दिए गए हैं।