Thursday, October 16, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशआई लव मोहम्मद जुलूस में बवाल, इंस्पेक्टर की वर्दी नोची, पुलिस ने...

आई लव मोहम्मद जुलूस में बवाल, इंस्पेक्टर की वर्दी नोची, पुलिस ने उग्र भीड़ को खदेड़ा

– सर तन से जुदा के नारे लगाए, पुलिस ने लाठीचार्ज कर उग्र भीड़ को खदेड़ा।

उन्नाव। ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर रविवार रात बवाल हो गया। यहां कानपुर की घटना के विरोध में जुलूस निकाल रहे लोगों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो नारेबाजी शुरू हो गई।
कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिंह ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, लोग गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा… जैसे धार्मिक नारे लगाने लगे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की। फिर पथराव कर दिया। गंगाघाट कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह की वर्दी के स्टार भी नोच लिए गए।

हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। बवाल की सूचना पर गंगाघाट, सदर कोतवाली, अचलगंज कोतवाली से फोर्स मंगवाई गई। साथ ही दंगा नियंत्रण वाहन और पीएसी के जवान भी तैनात किए गए।

बीघापुर के सीओ मधुपनाथ मिश्र और सीओ सफीपुर सोनम सिंह ने भी मौके का जायजा लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 6 को हिरासत में ले लिया है। जुलूस बिना परमिशन लिए निकाला गया था। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। मामला गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के रविवार मनोहर नगर का है।

बवाल रविवार रात करीब पौने नौ बजे शुरू हुआ। मनोहर नगर में कुछ लोग आई लव मोहम्मद के समर्थन में जुलूस निकाल रहे थे। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल थे। पुलिस ने लोगों को रोकने की कोशिश की तो लोगों ने विरोध किया। पुलिस ने समझाया तो धक्का-मुक्की करने लगे।
इंस्पेक्टर की वर्दी से बिल्ला नोच लिया। इसके बाद पुलिस ने बवाल कर रहे 6 लोगों को हिरासत में लिया। इससे परिजन और समर्थक बवाल शुरू कर दिया। मौके पर करीब 100 से अधिक लोग जुट गए।

हालात गंभीर होते देख अचलगंज और गंगाघाट थाना क्षेत्र की पुलिस को बुला लिया गया। क्विक रेस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) भी मौके पर पहुंची। इनमें से कुछ ने पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस को लाठी चलानी पड़ी। लोग इधर-उधर भागने लगे। महिलाओं ने रोकने की कोशिश की तो पुलिस से बहस होने लगी।

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट से हुआ बवाल

शुरूआती जांच में सामने आया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और उसके बाद निकाले गए जुलूस के चलते तनाव फैला। वहीं, हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, हालात काबू में हैं। इलाके में पुलिस फोर्स तैनात है। अचलगंज, गंगाघाट समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। शांति बनाए रखें।

एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह ने बताया- शहर में धारा 163 लगी है। आज सूचना मिली कि गंगाघाट थाना क्षेत्र में कुछ लोग एकत्रित हुए थे। पुलिस ने उन्हें हटाया तो अभद्रता हुई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हालात को काबू में किया। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। जांच के बाद आगे कार्रवाई होगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments