- बारिश के बीच पैदा हो रही उमस से लोग हो रहे बीमार,
- उल्टी-दस्त के मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। बदलते मौसम और उमस भरी गर्मी के चलते सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में त्वचा रोग के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। मेरठ के प्यारे लाल जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या ढ़ाई सौ से तीन सौ पहुंच गई है। शरीर में लाल-लाल दाने, खुजली, घमौरी, दाद-खाज, सफेद दाग, कुष्ट रोग, मुंहासे, फोड़े और फंगस होने आदि की समस्याएं अस्पताल आ रहे मरीजों में देखी जा रही है।
दरअसल, बीते जून में पूरे वेस्ट यूपी में भीषण गर्मी पड़ी। लेकिन जुलाई में रूक रूककर हो रही बारिश से मौसम उमस भरा बना हुआ है। हालांकि, इस चिपचिपी गर्मी से तापमान तो सामान्य से कम चल रहा है लेकिन उसम भरी चिपचिपी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। जिसके चलते लोगों को त्वचा से संबंधित बीमारियां लगातार बढ़ती जा रही है।
हालांकि, आम दिनों की बात करें तो मेरठ के प्यारे लाल जिला अस्पताल में त्वचा से संबंधित मरीजों की संख्या सौ से डेढ़ सौ के आसपास रहती है। लेकिन इन दिनों अस्पताल में आने वाले लोगों को फंगल इंफेक्शन, शरीर में खुजली होना, लाल दाने होना, शरीर पर पपड़ी जम जाना आदि रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। धूप, धूल व उमस भरी गर्मी की वजह से होने वाले पसीने चर्म रोगों को जन्म दे रहे हैं। ज्यादातर लोग घमौरियों से परेशान हैं। पूरे शरीर पर लाल-लाल दानें निकल रहे हैं। बच्चों व कुछ बड़े लोगों के दानें पक भी रहे हैं। उनसे मवाद आ रहा है। इसके अलावा खाज, खुजली, दाद, चकत्ते लोगों को परेशान कर रहे हैं। सामान्य दिनों में जिला अस्पताल के चर्म रोग विभाग के ओपीडी में 150 से 200 रोगी पहुंचते हैं। लेकिन इन दिनों मरीजों की संख्या तीन सौ तक पहुंच गई।
इन्होंने कहा-
उमस भरी गर्मी में लोगों को अपने शरीर पर विशेष ध्यान देना चाहिए। रोजाना स्नान करके साफ सुथरे कपड़े पहनने चाहिए, इस मौसम में पानी अधिक पीना चाहिए और साफ-सफाई का भी जरूर ध्यान रखना चाहिए। – सुदेश कुमारी, एसआईसी, जिला अस्पताल