Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutनौचंदी एक्सप्रेस का बदला नंबर, 14241 अप और 14242 डाउन से चलेगी

नौचंदी एक्सप्रेस का बदला नंबर, 14241 अप और 14242 डाउन से चलेगी


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। रविवार से रेलवे ने प्रयागराज-सहारनपुर के बीच चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस का नंबर बदल दिया है। अब यह ट्रेन अप में प्रयागराज- सहारनपुर के लिए 14241 नंबर से और डाउन में सहारनपुर से प्रयागराज के लिए 14242 नंबर से चलेगी। पहले नौचंदी एक्सप्रेस का नंबर 14511 और 14512 था।

रेलवे ने रविवार को इसका नंबर बदल दिया है। पहले यह ट्रेन प्रयाग जंक्शन तक चलती थी, अब यह ट्रेन प्रयागराज घाट संगम तक चलेगी। ट्रेन का संचालन लखनऊ मंडल के अंतर्गत होने के कारण नंबर बदला गया है। दूसरी ओर घने कोहरे की वजह से रविवार को संगम छह घंटे देरी से आई। कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन लगातार प्रभावित हो रहा है। प्रयागराज से चल कर मेरठ आने वाली संगम एक्सप्रेस छह घंटे देर से दोपहर 12.32 बजे सिटी स्टेशन पर पहुंची। जबकि नौचंदी एक्सप्रेस एक घंटा, शालीमार एक्सप्रेस 1.38 घंटे, कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 5.54 घंटे, गोल्डन टेंपल 1.9 घंटे, सूबेदार गंज सुपरफास्ट 3.45 घंटे, हरिद्वार बांद्रा एक्सप्रेस 1.35 घंटे देरी से यहां पहुंची।

वहीं अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रविवार को जीआरपी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने फोर्स के साथ चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों के सामान की जांच की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments