शारदा रिपोर्टर मेरठ। आजाद समाज पार्टी (आसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना सांसद चंद्रशेखर ने वीडियो कॉल से पीड़ित परिवार से बात की। उन्होंने कहा- उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्याचार के मामलों में अक्सर न्याय नहीं मिला है, लेकिन अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। चंद्रशेखर ने कहा कि कपसाड़ को हाथरस नहीं बनने देंगे। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

पारस और उसके दोस्त पर केस दर्ज : मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें एक पारस और दूसरा उसका दोस्त सुनील है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। एसएसपी ने कहा कि अब तक की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी युवक और युवती पहले से एक-दूसरे को जानते थे। मामले की जांच जारी है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी गांव में मौजूद हैं। अधिकारी, पीड़ित परिवार को अंतिम संस्कार के लिए मान-मनौव्वल कर रहा है। दरअसल, परिजन ने अगवा बेटी की सकुशल बरामदगी और मां के हत्यारे की गिरफ्तारी तक शव के अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है। उधर, गांव में नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। कुछ ही देर में पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भी पहुंचने की संभावना है।
कपसाड़ कांडः महिला की हत्या व बेटी का अपहरण, गिरफ्तारी को पुलिस की छापेमारी, राजनीतिक रंग लेती घटना !
Video News


