अंतिम तिथि बढ़ाई, मंगलवार शाम तक 80 हजार छात्र और छात्राओं ने भरे फार्म।
शारदा न्यूज, रिपोर्टर |
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि (सीसीएसयू) ने प्राइवेट (व्यक्तिगत) के लिए स्नातक (यूजी) और परास्नातक (पीजी) के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक बढ़ा दी है। विवि के अनुसार मंगलवार तक करीब 80 हजार छात्र-छात्राओं ने फार्म भर दिए हैं। करीब 40 हजार के फार्म भरने की उम्मीद है।
सीसीएसयू की स्नातक और परास्नातक परीक्षा में हर वर्ष औसतन 1.20 से 1.30 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा फार्म भरते हैं। विवि तमाम कोशिश के बावजूद ओडीएल (ओपन डिस्टेंसिंग कोर्स) शुरू नहीं कर सका। इसके चलते नवंबर से प्राइवेट के फार्म भरवाना शुरू किया। मंगलवार को प्राइवेट के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि थी।
कुलसचिव ने जब प्राइवेट फार्म भरने का आंकड़ा देखा तो पता चला कि करीब 80 हजार ही छात्र-छात्राएं फार्म भर सकें हैं और करीब से 30-40 हजार के फार्म भरने की उम्मीद है। चूंकि प्राइवेट की परीक्षाएं मार्च में संभव है। इसलिए कुलसचिव ने परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक बढ़ा दी है।
इस मामले में छात्र नेता विनीत चपराना सहित अन्य कुलसचिव धीरेंद्र कुमार से मिले। छात्र नेता ने बताया कि प्राइवेट यूजी और पीजी के फॉर्म काफी संख्या में छात्र- छात्राएं नहीं भर सके हैं। इसलिए विवि प्रशासन को परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ानी चाहिए।
10 हजार फार्म आज होंगे सत्यापित
कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि वार्षिक व सेमेस्टर बैक, प्रोफेशनल कोर्स और विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के करीब 10 हजार फार्म सत्यापित नहीं हुए थे। उन्हें बुधवार शाम तक सत्यापित कर दिया जाएगा ताकि 28 दिसंबर को विद्यार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकें।