spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, January 13, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation Newsगंगा तट और नौका पर सीसीएसयू ने किया सामूहिक योग

गंगा तट और नौका पर सीसीएसयू ने किया सामूहिक योग

-

शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत गढ़मुक्तेश्वर स्थित पवित्र ब्रजघाट गंगा तट पर एक विशेष सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गंगा के पावन तट पर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला द्वारा परंपरागत रूप से दीप प्रज्वलन कर तथा गंगा जल में जल अर्पण कर किया गया।

उन्होंने माँ गंगा को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए पहले उन्हें जल समर्पित किया, जो किसी भी गंगा तट आयोजन की भारतीय सांस्कृतिक परंपरा का प्रथम चरण होता है। इसके पश्चात उन्होंने शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों व श्रद्धालुओं के साथ सामूहिक योगाभ्यास किया। इस आयोजन की विशेषता यह रही कि प्रतिभागियों ने केवल तट पर ही नहीं, अपितु गंगा की लहरों पर चलती नौका में बैठकर भी योग किया।

ब्रजघाट जैसे तीर्थस्थल पर योग का आयोजन केवल एक क्रियात्मक अभ्यास न होकर भारतीय संस्कृति, प्रकृति और आध्यात्मिक चेतना से जुड़ाव का प्रतीक था। जीवनदायिनी गंगा के प्रवाह के मध्य योग साधना का उद्देश्य यह संदेश देना था कि जीवन रूपी नौका में संतुलन, प्रवाह और संयम के साथ ही जीवन सफल होता है। योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने की विधि नहीं, बल्कि यह आत्मा और मन के संतुलन का विज्ञान है जो प्रकृति से जुड़कर और भी प्रभावी हो जाता है।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि गंगा माँ के पावन तट पर और उनकी लहरों पर योग करना न केवल आध्यात्मिक अनुभव है, बल्कि यह हमें यह सिखाता है कि जीवन में स्थिरता और शांति प्राप्त करने के लिए हमें अपनी संस्कृति और प्रकृति दोनों से जुड़ना होगा। उन्होंने कहा कि ब्रजघाट की यह दिव्यता, गंगा का पवित्र स्पर्श और योग की साधना—तीनों मिलकर शरीर, मन और आत्मा को एकाकार कर देते हैं।

इस अवसर पर किसान कॉलेज सिंभावली के सचिव राजू, प्राचार्य प्रो. विजय गर्ग, महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज गढ़मुक्तेश्वर के प्रबंधक विजयवीर, चेयरपर्सन चौधरी रेणुका सिंह, डायरेक्टर डॉ. विजयवीर सिंह, डॉ. पंकज कुमार, प्रेरणा वर्मा, पारुल सहित कई शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षक, एनसीसी कैडेट्स और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts