spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation NewsMeerut: सीसीएसयू और पोलैंड मिलकर करेंगे शैक्षणिक सहयोग, अनुसंधान क्षेत्र में उम्मीदें...

Meerut: सीसीएसयू और पोलैंड मिलकर करेंगे शैक्षणिक सहयोग, अनुसंधान क्षेत्र में उम्मीदें बढ़ेंगी

-

शारदा रिपोर्टर मेरठ।  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) मेरठ में पोजन यूनिवर्सिटी आॅफ लाइफ साइंसेज पोलैंड के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह दोनों विश्वविद्यालयों के बीच पहली औपचारिक बैठक थी, जिसका उद्देश्य शैक्षणिक और अनुसंधान क्षेत्रों में आपसी सहयोग के नए अवसरों की खोज करना था।

पोजन यूनिवर्सिटी आॅफ लाइफ साइंसेज की ओर से प्रो. अंशु रस्तोगी, रेक्टर की अंतर्राष्ट्रीय सहयोग हेतु नामित प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहीं। बैठक का आयोजन अनुसंधान एवं विकास निदेशालय के तत्वावधान में किया गया, जिसने अतिथि प्रतिनिधि का हार्दिक स्वागत किया। बैठक का संचालन प्रो. जितेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।

इस प्रथम बैठक में दोनों विश्वविद्यालयों के बीच शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के आदान-प्रदान, संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं, शोध प्रकाशनों में सहयोग, तथा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों एवं सेमिनारों में सहभागिता जैसे विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक में दोनों संस्थानों के बीच तैयार किए गए समझौता ज्ञापन के प्रारूप पर भी चर्चा हुई, जिसमें वैज्ञानिक अनुसंधान, पाठ्यक्रम विकास और शैक्षणिक नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग का ढांचा निर्धारित किया गया है।

कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि यह पहली बैठक दोनों संस्थानों के बीच एक सशक्त और दीर्घकालिक शैक्षणिक साझेदारी की दिशा में एक सार्थक शुरूआत है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से विश्वविद्यालय की वैश्विक पहचान और अनुसंधान क्षमता में वृद्धि होगी। प्रो. अंशु रस्तोगी ने पोजन विश्वविद्यालय की ओर से जीवन विज्ञान, पर्यावरण अध्ययन तथा सतत कृषि के क्षेत्रों में सीसीएसयू के साथ दीर्घकालिक सहयोग स्थापित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि निकट भविष्य में पोजन यूनिवर्सिटी आॅफ लाइफ साइंसेज के प्रतिनिधियों का औपचारिक दौरा आयोजित किया जाएगा, जिसके दौरान दोनों विश्वविद्यालयों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। बैठक का समापन एक सकारात्मक और उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ, जिसमें दोनों संस्थानों ने इस नव आरंभित सहयोग को ठोस शैक्षणिक एवं अनुसंधान कार्यक्रमों में परिणत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

 

 

बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. (डॉ.) संगीता शुक्ला ने की। इस अवसर पर प्रो. एम. के. गुप्ता (प्रो-वाईस चांसलर), प्रो. बीर पाल सिंह (निदेशक, अनुसंधान), प्रो. जितेन्द्र सिंह (उप निदेशक, अनुसंधान) सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts