नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नौंवी व दसवीं के एआई की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए बूटकैंप आयोजित करने जा रहा है। जनवरी-फरवरी में होने वाले इस बूटकैंप में छात्र पायथन और कोडिंग के गुर सीखेंगे। बोर्ड इस कैंप के लिए सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) निमार्ता कंपनी इंटेल का सहयोग ले रहा है। इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि छात्र वर्चुअल मोड में नि:शुल्क हिस्सा ले सकते हैं। सीबीएसई की ओर से इस संबंध में स्कूलों को जानकारी भेजी गई है। इसमें कहा कि 12 से 28 जनवरी तक होने वाले इस कैंप में 120-150 तक छात्रों को हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।

जबकि दो फरवरी से चार फरवरी तक मॅटरिंग सेशन आयोजित होगा। इसमें पायथन के साथ-साथ कोडिंग पर भी ध्यान दिया जाएगा। इस कैंप का हिस्सा बनने के लिए बोर्ड ने एक पंजीकरण लिंक भी जारी किया है।
जिसका उपयोग करके छात्र पंजीकृत हो सकते हैं। पिछले कुछ वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस और कोडिंग जैसे विषयों का महत्व तेजी से बढ़ा है।
शिक्षा जगत से लेकर उद्योग जगत तक, हर क्षेत्र में एआई आधारित तकनीकों की मांग लगातार बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने स्कूल स्तर पर ही छात्रों को आधुनिक तकनीकी विषयों से परिचित कराने का निर्णय लिया है।
सीबीएसई पहले ही कक्षा 6 से 12 तक विभिन्न कक्षाओं में स्किल-बेस्ड सब्जेक्ट्स को शामिल कर चुका है। एआई भी इन्हीं विषयों में से एक है, जिसे छात्रों में तार्किक सोच, समस्या समाधान क्षमता और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पाठ्यक्रम में जोड़ा गया है।

