शारदा रिपोर्टर मेरठ। देश में फुटबाल को घर घर तक पहुंचाने के लिए सीबीएसई स्कूली स्तर पर टूर्नामेंट का आयोजन करती है। इसी के तहत अशोका अकैडमी कंकरखेडा में सीबीएसई नॉर्थ जोन 1 फुटबॉल गर्ल्स अंडर-14 अंडर 17 अंडर 19 लेवल 2024 फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 26 सितंबर से 29 सितंबर तक होने जा रहा है।
अशोक एकेडमी की प्रधानाचार्य डॉक्टर पारुल चौधरी ने बताया कि फुटबॉल गर्ल्स, अंडर 14, 17 एवं 19 गर् इस फुटबाल टूर्नामेंट में उत्तराखंड वेस्ट यूपी नोएडा वह देहरादून रीजन के लगभग 80 से 85 स्कूल भाग ले रहे हैं सभी टीमें 25 सितंबर की शाम को पहुंच जाएंगी। उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ियों के रहने की खान की व्यवस्था स्कूल कैंपस में रहेगी। इस टूर्नामेंट में लगभग 750 गर्ल्स फुटबॉल खिलाड़ी आने की उम्मीद है। तथा सभी मैच अशोका अकैडमी कंकरखेड़ा और महावीर इंटरनेशनल कंकरखेड़ाके ग्राउंड पर खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 के तहत मुकाबले होंगे।
टूर्नामेंट की मुख्य अतिथि सीडीओ नूपुर गोयल होंगी। पत्रकार वार्ता में एडमिनिस्ट्रेटिव निदेशक यश कौशिक, वैभव कौशिक और अभिषेक कौशिक भी मौजूद थे।