मेरठ। सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षाएं गुरूवार से शुरू हो चुकी है। वहीं दूसरे दिन यानी शुक्रवार को भी सभी केंद्रों पर एग्जाम से पहले परीक्षार्थियों को सघन चैकिंग से गुजरना पड़ा।
बताते चले कि सीबीएसई की दववीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में शुक्रवार को अगल-अलग केंद्रों पर विभिन्न परीक्षाएं हुई। इनमें हाई स्कूल के 17 तो इंटर के नौ पेपर हुए। इस दौरान सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की भीड़ लग गई थी। हालांकि परीक्षा का समय सुबह साढे दस बजे का निर्धारित है लेकिन परीक्षा देने वाले छात्र करीब एक घंटा पहले ही अपने केंद्रो पर पहुंचने लगे थे। निर्धारित समय से पंद्रह मिनट पहले छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया गया लेकिन इससे पहले ही गेट पर उनकी तालाशी ली गई। इसको लेकर छात्रों कुछ परेशान नजर आए लेकिन किसी भी छात्र के पास से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। जबकि परीक्षा कक्षों में छात्रों को केवल पेन-पेंसिल साथ वहीं सामान ले जाने की अनुमति दी गई थी जिनकी जरूरत परीक्षा देने के लिए होती है।