Friday, May 9, 2025
Homeदेशसुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट

सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट

रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार को मिली क्लीन चिट!

एजेंसी मुंबई सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई ने आाज मुंबई कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के ऊपर जो आरोप लगाए थे और रिया ने जो सुशांत के परिवार पर आरोप लगाए थे। दोनों केस में क्लोजर रिपोर्ट सीबीआई ने दाखिल की है। सीबीआई ने अगस्त 2020 में सुशांत सिंह राजपूत केस को टेकओवर कर जांच शुरू की थी। 4 साल की जांच के बाद अब जाकर सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। रिपोर्ट और सूत्रों के मुताबिक, रिया और उनके परिवार को इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई को कोई ऐसा सबूत नहीं मिला कि किसी ने सुशांत सिंह राजपूत को सुसाइड के लिए फोर्स किया हो। सुशांत के परिवार के पास ये विकल्प है कि वो प्रोटेस्ट पेटिशन मुंबई कोर्ट में दाखिल कर सकते हैं। सीबीआई ने एम्स के एक्सपर्ट से सुशांत के के सुसाइड और फाउल प्ले केस में जांच की थी। सुशांत सिंह के सुसाइड केस में एम्स फॉरेंसिक टीम ने किसी भी तरह की फाउल प्लेस के इनकार किया था। वहीं सोशल मीडिया चैट्स को MLAT जरिए जांच के लिए यूएस भेजा गया था। जांच में यह बात सामने आई की सुशांत सिंह राजपूत के चैट्स के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकी रिया चक्रवर्ती ने खुद इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह से जांच कराने की मांग की थी। बता दें कि सीबीआई की तरफ से इस मामले की जांच तत्कालीन आईपीएस एसपी नूपुर प्रसाद ने की थी। बता दें कि साल 2020 में जब देश में लॉकडाउन लगा था, उस दौरान एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके घर में फंदे से लटका मिला था। इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों ने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। ऐसे में रिया चक्रवर्ती को काफी समय तक जांच का सामना करना पड़ा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments