मेरठ। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा नजदीक आ चुकी है। वहीं परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन और केस स्टडी को शामिल कर लिया है। गणित जैसे विषय में केस स्टडी आएगी। 2023 में इसकी सूचना जारी की गई थी, जिसमें एमसीक्यू बढ़ाने से लेकर विषयों में केस स्टडी आधारित प्रश्न होंगे, ताकि छात्र-छात्राओं की तर्क शक्ति बढ़ सके जोकि आगे प्रतियोगी परीक्षाओं में भी काम आ सके।
बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य व सहोदय के सचिव गोपाल दीक्षित के अनुसार 2023 में जुलाई अगस्त माह के आस पास इस बारे में सूचना जारी हुई थी। कक्षा दसवीं व 12वीं में लगभग सभी में एमसीक्यू की संख्या अधिक होगी और केस स्टडी के साथ भी सवाल आएंगे। छात्रों को स्कोर बढ़ाने में मेहनत करनी होगी।