- आजम खान के ठिकानों पर आईटी रेड का मामला,
- रिटायर्ड इंजीनियर के घर इनकम टैक्स का छापा,
- मेरठ के भवानी नगर में ईडी और आयकर का छापा।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान के अल जोहर ट्रस्ट को लेकर छापेमारी की कार्रवाई जारी है।
जानकारी के अनुसार बता दें इनकम टैक्स विभाग आज उत्तर प्रदेश में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। जिसके चलते मेरठ में भी आज आयकर विभाग की छापेमारी हुई है। मेरठ के भवानी नगर इलाके में जल निगम के रिटायर्ड इंजीनियर जकी अहमद के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है।
आज सुबह से ही छापेमारी की करवाई जा रही है। अचानक गाजियाबाद नंबर की कई गाड़ियां पहुंचने से इलाके में हड़कंप मच गया।
अहम बात यह है कि रेड के दौरान लोकल पुलिस को इंवॉल्व नहीं किया गया। मौके पर RAF बल तैनात किया गया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कई टीमें जैकी अहमद का घर खंगाल रही है। जकी अहमद के दरवाजे पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए है ना तो कोई अंदर जा पा रहा है और नाही अंदर से बाहर आ रहा है।
[…] […]