शारदा रिपोर्टर मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र के वार्ड 18 के रहने वाले दर्जनों लोग शुक्रवार को पार्षद के पक्ष में एसएसपी ऑफिस पहुंच गए। उन्होंने डिपो इंचार्ज द्वारा पार्षद को उकसाने और सफाई कर्मचारियों द्वारा घेरने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि पार्षद ने अपनी जान बचाने के लिए गोली चलाई थी जो एक कर्मचारी के पैर को छुटी हुई निकली थी। उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है और डिपो इंचार्ज पर भी कार्यवाही को लेकर शिकायती पत्र दिया है।
Video Player
00:00
00:00
वार्ड 18 के भाजपा पार्षद रविंद्र ने बृहस्पतिवार को नगर निगम के वहां डिपो में पहुंचकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थी। इस दौरान एक गोली कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के ड्राइवर के पैर में जा लगी थी, जिसके बाद सफाई कर्मचारियों ने पार्षद को पड़कर उसकी जमकर पिटाई की थी और उसे पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने ड्राइवर और पार्षद को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजकर आरोपी पार्षद को हिरासत में ले लिया था।
Video Player
00:00
00:00
वही शुक्रवार को पार्षद के पक्ष के लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे उन्होंने पार्षद को बुलाकर उकसाने ओर सफाई कर्मचारियों द्वारा घेरने के चलते गोली चलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पार्षद अगर गोली नहीं चलाते तो उनकी हत्या भी हो सकती थी। उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। मामला संज्ञान में आने पर अधिकारी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00