मोदीनगर। भोजपुर थाना क्षेत्र के फरीदनगर निवासी एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी की है। युवक ने सोशल मीडिया पर दो आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए हैं, जो अब वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि फरीदनगर निवासी हबीब सैफी ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर दो वीडियो लगाए थे। इन वीडियो में युवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए।
एसीपी सक्सेना के अनुसार, एसआई रुस्तम सिंह की तहरीर पर हबीब सैफी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं और उसकी तलाश जारी है।