– कार से हरिद्वार घूमने जा रहे थे सात दोस्त, देर रात हुआ हादसा, पांच घायल
मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 58 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
कार गाजियाबाद से हरिद्वार की ओर जा रही थी। कार में सवार सभी लोग आपस में परिचित बताए जा रहे हैं। रतनपुरी थाना क्षेत्र के एनएच 58 पर अचानक कार अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में मोहित और कुणाल नाम के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में घायल हुए पांच लोगों में से तीन की पहचान धर्मेंद्र, सोनू और एक अन्य धर्मेंद्र के रूप में हुई है। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को कार से निकाला गया और इलाज के लिए भेजा गया।
हादसे की सूचना मिलते ही रतनपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।