शारदा रिपोर्टर मेरठ। मवाना-हस्तिनापुर मार्ग पर रविवार रात गंग नहर के पास एक टियागो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में सामने से आ रही एक बुलेट मोटरसाइकिल भी कार की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार और बाइक दोनों सड़क किनारे जा गिरे।
हादसे में बुलेट सवार दो युवक और कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कुल चार लोग इस दुर्घटना में चोटिल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार, हस्तिनापुर से दो युवक टियागो कार में सवार होकर मवाना की ओर आ रहे थे। कृषक इंटर कॉलेज के फार्म के पास पहुंचते ही कार चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप यह दुर्घटना हुई। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।


