Home उत्तर प्रदेश Meerut शहर में दस लोगों की मौत के बाद जागा कैंट बोर्ड, चिंहित...

शहर में दस लोगों की मौत के बाद जागा कैंट बोर्ड, चिंहित किये जर्जर मकान

0
  • कैंट बोर्ड कर्मचारियों ने चिंहित किये जर्जर मकान, भवन स्वामियों को भी भेजा नोटिस।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहिया नगर थानाक्षेत्र के जाकिर कॉलोनी गली नंबर सात में तीन मंजिला मकान गिरने के बाद कैंट बोर्ड के अधिकारी छावनी के अंतर्गत रहने वाले लोगों के लिए किसी भी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं। इसी बात को देखते हुए छावनी परिषद के अधिकारी लगातार लालकुर्ती, रजबन, सदर और छावनी परिषद के अंतर्गत आने वाले उन इलाकों में बने हुए मकानों को चिन्हित कर रहे हैं, जो जर्जर हालत में होने के चलते कभी भी गिर सकते है।

 

 

गुरुवार को कैंटबोर्ड कार्यालय के अधिकारियों ने छावनी के विभिन्न वार्डों में टीम भेजकर उन जर्जर मकानों को चिन्हित किया, जो कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं। कैंट बोर्ड की टीम लालकुर्ती के विभिन्न मोहल्ले में पहुंची और जर्जर हालत में खड़े मकान को चिन्हित कर उन पर क्रॉस का निशान भी लगाया।

 

 

जर्जर मकान के चिन्हिकरण के दौरान टीम के अधिकारियों ने उन भवन के स्वामियों को नोटिस भी दिया और साफ कहा कि वह खुद ही जर्जर मकानों को तुड़वा लें नहीं तो आसपास रहने वाले लोगों को इससे खतरा पैदा हो सकता है।

 

 

हालांकि, अभी तक कैंट बोर्ड की टीम ने करीब एक दर्जन ऐसे जर्जन मकानों को चिन्हित किया है, जो कभी भी गिर सकते हैं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि, आने वाले दिनों में अभियान चलाकर और ऐसे मकान और भावनों का चिन्हिकरण किया जाएगा, जो जर्जर हालत में होने के चलते लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here