शारदा रिपोर्टर मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात को हरियाणा की शिक्षिका मनीषा हत्याकांड को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। दधीचि स्कूल के पास डॉल्फिन पार्क पर गौ रक्षा दल के कार्यकतार्ओं ने यह मार्च आयोजित किया।
गौ रक्षा दल के कार्यकर्ता स्वप्नित प्रधान ने कहा कि हरियाणा के भवानी जिले में मनीषा के साथ अत्याचार किया गया। उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया। उन्होंने मनीषा की आत्मा की शांति और दोषियों को फांसी की सजा की मांग की।
कार्यकर्ता सुमित चपराना ने कहा कि आरोपियों को अब तक फांसी की सजा न मिलना शर्मनाक है। कैंडल मार्च में स्वप्निक प्रधान, सुमित चपराना, शुभम, हरित, अनुज, नकुल पंडित, बदल, नीरज कश्यप, तुषार, अनिकेत और दीपक कसाना सहित अन्य लोग शामिल हुए।