मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित सर छोटू राम अभियंत्रिकी व तकनीकी संस्थान द्वारा छात्र – छात्राओं को को क्यूस्पाइडर्स कैंपस कनेक्ट कंपनी की ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव का अवसर उपलब्ध कराया गया। जिसमें संस्थान के विभिन्न ब्रांचों के लगभग 90 छात्रछात्राओं ने सहभागिता की।
कंपनी के अधिकारियों एल. देविका रानी शेलके एवं बरुंदा डी. ने छात्र – छात्राओं का कई चरणों में साक्षात्कार लिया जिसमें कुल 22 छात्रों का सॉफ्टवेयर टेस्टिंग इंजीनियर / सॉफ्टवेयर फुल स्टैक डेवलपर प्रोफाइल के लिए 3.80 – 4.50 लाख प्रति वर्ष के वेतन पर अंतिम रूप से चयन किया गया।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, डीन टेक्नोलॉजी प्रोफेसर संजय भारद्वाज, संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी अनुज कुमार, ई. निधि भाटिया व श्री पीयूष बत्रा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।