- मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार।
मध्य प्रदेश। सोमवार को भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय, विश्वास सारंग और अन्य पार्टी विधायकों ने भोपाल में मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
कुल 28 भाजपा नेता ने मंत्री पद की शपथ ली हैं। प्रधुम्न सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और विश्वास सारंग समेत 18 नेता कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। 6 नेता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 4 नेता राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।
मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार
मध्य प्रदेश में बीजेपी को मिली बंपर जीत के 22 दिन बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। मोहन यादव सरकार के 28 विधायकों ने आज मंत्री पद की शपथ ली। इनमें 18 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्य मंत्री बने हैं। इन मंत्रियों में कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल, कैलाश सारंग, तुलसी सिलावट समेत कई बड़े नाम भी शामिल हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मैं मध्य प्रदेश सरकार के सभी नव-नियुक्त मंत्रियों को बधाई देता हूं… मुझे पूरा विश्वास है कि नया मंत्रिमंडल प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नए रिकॉर्ड बनाएगा।”
भोपाल: कैबिनेट विस्तार पर मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “…हमें पूरा विश्वास है कि PM मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश तेजी से विकास करेगा… इस टीम में टेस्ट मैच के खिलाड़ी और टी20 खिलाड़ी भी हैं और इसलिए यह एक बहुत ही संतुलित टीम है।”
भोपाल: कैबिनेट विस्तार पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, “…मैं केंद्रीय नेतृत्व और राज्य के नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं, मैं पूरी कोशिश करूंगा कि अपने कर्तव्यों का बेहतर तरीके से निर्वहन कर सकूं।”