Wednesday, April 16, 2025
HomeDelhi Newsदिल्ली की महिलाओं के लिए 2500 रुपये वाली योजना को कैबिनेट की...

दिल्ली की महिलाओं के लिए 2500 रुपये वाली योजना को कैबिनेट की मंजूरी 


नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए ‘महिला समृद्धि योजना’ को आज मंजूरी दे दी गई है।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘महिला दिवस कार्यक्रम’ में शामिल हुए।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “आज महिला दिवस का एक सुंदर अवसर है और इस महिला दिवस के अवसर का सदुपयोग करते हुए हमने अपनी कैबिनेट की बैठक की, जिसमें सभी मंत्री रहे। दिल्ली चुनाव के अपने संकल्प पत्र में महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली की गरीब बहनों को 2500 रुपये देने का वादा जो हमने किया था उसपर हमने मुहर लगा दी है। दिल्ली सरकार के बजट में 5100 करोड़ रुपये का बजट का प्रावधान किया है, ताकि दिल्ली की गरीब बहनों को हम समृद्धि योजना का लाभ दे सकें।”

 

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, “मैं दिल्ली की महिलाओं को नमन करते हुए धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। जब 1952-53 में भारतीय जनसंघ बनी, तभी से हमारी सोच थी कि महिला शक्ति को आगे लाया जाए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था ‘जब नारी शक्ति का विकास होता है, तब दुनिया आगे बढ़ती है’। आत्मनिर्भर और विकसित भारत की कल्पना तब तक संभव नहीं है, जब तक हम नारी के मन में आत्मविश्वास पैदा नहीं कर देते। जब नारी के मन में आत्मविश्वास पैदा होता है, तब हम आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते हैं।”

केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, “…आज मुझे खुशी है और मैं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य लोगों को बधाई देता हूं। कि उन्होंने महिला समृद्धि योजना के लिए, दिल्ली में इसे लागू करने के लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।”

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments