अपर जिलाधिकारी वित्त ने नए सर्किल रेट का मसौदा किया तैयार।
निबंधन कार्यालय के साथ ही एमडीए की सहमति से तैयार हुआ प्रस्ताव।
शारदा न्यूज, रिपोर्टर |
मेरठ। जनपद में सर्किल रेट फिर से बदलने जा रहे हैं। जहां पर भूमि अधिग्रहण होना है, वहां पर तो सर्किल रेट अभी नहीं बढ़ रहे हैं, लेकिन जहां पर विकास हो चुका है, वहां के सर्किल रेट अब आसमान छूते नजर आएंगे। इसलिए संपत्ति खरीदने वाले लोगों के लिए अभी मौका है कि वह सर्किल रेट बढ़ने से पहले ही जमीन खरीद लें। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कार्यालय से सर्किल रेट पर अंतिम मुहर लग गई है।
अब यह जिलाधिकारी कार्यालय में जाएगी, जहां से दस दिन आपत्ति के लिए दिए जाएंगे। इसके बाद आपत्तियों पर सुनवाई कर निस्तारण करते हुए बदले हुए सर्किल रेट की सूची जारी कर दी जाएगी।
कुछ इस तरह हुआ मसौदा तैयार
शहर के चारों तरफ हाइवे का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में हाइवे की सर्विस लेन और लिंक रोड पर इस बार बीस प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ाए जा रहे हैं। इसके अलावा हाइवे किनारे की कालोनियों के भी सर्किल रेट में जबरदस्त बढ़ोत्तरी की जा रही है। आवासीय के साथ ही व्यवसायिक प्लाटों के सर्किल रेट में भी 15से20प्रतिशत तक वृद्धि की जा रही है।
औद्योगिक क्षेत्र सहित अन्य योजनाओं को रखा है ध्यान
एमडीए को एक तरफ जहां ट्रांसपोर्टनगर शहर के बाहर शिफ्ट करना है तो दूसरी तरफ नया औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित करना है। ऐसे में एमडीए से वार्ता के बाद मवाना रोड़, बागपत रोड आदि कई क्षेत्र में सर्किल रेट में आंशिक वृद्धि ही नजर आएगी। ताकि जमीन अधिग्रहण या खरीदने में ज्यादा परेशानी न हो।
हवाई पट्टी क्षेत्र को भी रखा गया दूर
क्षेत्रीय हवाई उड़ान के लिए भी जमीन का अधिग्रहण होना है। ऐसे में इस क्षेत्र में भी अभी सर्किल रेट में ज्यादा वृद्धि नहीं किए जाने की बात विभागीय सूत्र कर रहे हैं।