शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी ऑलटाइम हाई पर पहुंचे

Share post:

Date:


Stock Market: शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स ने ऑलटाइम हाई लेवल सोमवार को ओपनिंग में ही छू लिया है और बैंक निफ्टी भी बाजार खुलते ही अपने रिकॉर्ड हाई स्तर के बेहद नजदीक पहुंचा था।

शेयर बाजार की रिकॉर्ड हाई पर ओपनिंग हुई है और सेंसेक्स ऑलटाइम हाई पर खुला है। बीएसई का सेंसेक्स 307.22 अंक या 0.41 फीसदी की ऊंचाई के साथ 74,555.44 पर ओपन हुआ है। एनएसई का निफ्टी 64.65 अंक या 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 22,578.35 के लेवल पर खुला है। बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन पहली बार 400 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है और इसका एमकैप 400.88 लाख करोड़ रुपये पर जा चुका है।

सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाए नए ऑलटाइम हाई लेवल

बीएसई का सेंसेक्स पहली 74600 के लेवल के पार निकला है और इसने 74,673.84 का नया ऐतिहासिक शिखर छू लिया है। वहीं एनएसई का निफ्टी पहली बार 22,623.90 के लेवल पर आ चुका है। आज के ये लेवल दोनों ही इंडाइसेज के सर्वाधिक उच्च स्तर हैं।

बैंक निफ्टी में आज धमाकेदार तेजी देखी जा रही है और ये अपने ऑलटाइम हाई लेवल पर जाते-जाते रह गया। बैंक निफ्टी का सर्वाधिक उच्च स्तर 48,636.45 है और आज की ट्रेडिंग में इसने 48,629.05 का हाई बनाया है। यानी ये अपने ऐतिहासिक शिखर से केवल 7 अंक दूर रह गया। हो सकता है कि दिन के ट्रेड में ये नया रिकॉर्ड कायम कर ले।

प्री-ओपनिंग में कैसा रहा बाजार

प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 357 अंक चढ़कर 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 774605 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। एनएसई का निफ्टी 67.75 अंक या 0.30 फीसदी चढ़कर 22581 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।

सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर उछाल के साथ बने हुए हैं और 5 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। वहीं एनएसई निफ्टी के 50 में से 40 शेयर मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं और 10 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में एमएंडएम टॉप गेनर बना है और पावरग्रिड, एक्सिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है। सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील कंपनियों के शेयरों में खासी बढ़त देखी गई और विप्रो और एचडीएफसी बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ।

ग्लोबल बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्केई225 फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हॉन्गकान्ग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। वहीं अमेरिकी बाजार शुक्रवार को पॉजिटिव रुख के साथ बंद हुए थे। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क क्रूड वायदा 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ 89.71 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

 

रुपये में आज तेजी का रुख

रुपया शुरुआती कारोबार में चार पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.27 पर आ गया था और इसको लेकर तेजी का रुख देखा जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बौद्धगया मंदिर प्रबंधन की नियमावली में न हो बदलाव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व विरासत महाबोधि सहाविहार बौद्धगया का...

तामपान के साथ मेरठ में बदलने लगा मौसम का मिजाज

दिन में चलने लगे कूलर और एसी, रात में...

होली पर मिला महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर का उपहार

विकास भवन में प्रदेश के राज्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने...