रुपया नौ पैसे की गिरावट के साथ 82.84 प्रति डॉलर पर
मुंबई, (भाषा)। घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख और सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में डॉलर की मांग बढ़ने के कारण विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की गिरावट के साथ 82.84 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी कोषों की निकासी के कारण भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई।
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए शारदा न्यूज़ जिम्मेदार नहीं है.