Home उत्तर प्रदेश Meerut एडीजी ट्रैफिक से मिले व्यापारी नेता

एडीजी ट्रैफिक से मिले व्यापारी नेता

0
एडीजी ट्रैफिक से मिले व्यापारी नेता
  • ई रिक्शा से लगने वाले जाम से निजात की मांग की।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। आज कावड़ यात्रा का जायजा लेने मेरठ पहुंचे एडीजी ट्रैफिक केo सत्यनारायण से संयुक्त व्यापार संघ मेरठ के प्रतिनिधि मंडल ने संरक्षक अरुण वशिष्ठ के नेतृत्व में मुलाकात कर ई-रिक्शा से प्रतिदिन लगने वाले जाम से आम जनमानस व व्यापारियों को हो रही समस्या को बहुत ही गंभीरता के साथ एडीजी के समक्ष रखा, अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा ई-रिक्शा हर चौराहे पर अनैतिक व अवैध रूप से स्टैंड बनाकर मार्ग को अवरुद्ध करने का कार्य कर रहे हैं जिससे जाम की समस्या प्रतिदिन मेरठ शहर में बढ़ रही है।

महामंत्री दलजीत सिंह ने कहा मेरठ शहर में लगी हुई ट्रैफिक सिग्नल की लाइटो का समय ठीक प्रकार से नहीं है एक तरफ का समय लगभग 180 सेकंड है और दूसरी तरफ का समय 30 सेकंड है जिससे प्रतिदिन मवाना रोड, तेजगढ़ी चौराहा , बच्चा पार्क अन्य मार्गों पर जहां ट्रैफिक सिग्नल लगे हुए हैं वाह जाम की स्थिति बनी रहती है सभी पदाधिकारियों ने कहा व्यापार हेतु दूसरे जिले व प्रदेश से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग के नाम पर हो रहे उत्पीड़न को रोक ने की मांग।

प्रमुखता से की मिलने वालों में संगठन मंत्री राजीव गुप्ता काले,मंत्री अंकुर गोयल,अंकित गुप्ता मनु ,सत्येंद्र अग्रवाल, प्रदीप शर्मा ,अशोक रस्तोगी, रजनीश कौशल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here