Tuesday, April 15, 2025
HomeCRIME NEWSमेरठ: बुलेट सवार की दबंगई, मजदूर युवक को जमकर पीटा, अस्पताल में...

मेरठ: बुलेट सवार की दबंगई, मजदूर युवक को जमकर पीटा, अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत

– परिजन उसे शराब के नशे में समझकर घर ले आए।


शारदा रिपोर्टर मेरठ। एक बुलट सवार युवक ने मजदूर युवक को जमकर पीटा। पिटाई से घायल युवक के परिजन उसे शराब के नशे में समझकर घर ले आए। लेकिन रात में जब उसकी तबियत बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई।

भावनपुर थाना के गांव राली चौहान निवासी दीपक उम्र 37 वर्ष पुत्र इंद्रपाल जाटव मंगलवार को घर से मजदूरी करने के लिए गया था। दोपहर लगभग डेढ़ बजे वह घर पर खाना खाने के लिए वापिस आ रहा था। उसके पिता का आरोप है कि जब उसका बेटा दीपक गांव के बाहर शमशान घाट के समीप पहुंचा। तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही बुलट से उसकी टक्कर हो गई।

जिसके बाद बुलट सवार युवक ने दीपक के साथ मारपीट कर दी। जिस पर वह बदहवास हालत में जमीन पर जा गिरा। सूचना पर पहुंचे परिजन दीपक को बदहवास हालत में घर लेकर पहुंचे। जहां देर रात उसकी तबियत खराब होने लगी। जिस पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं अगले रोज सूचना पर सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रात भर परिजन शराब के नशे में समझते रहे

दीपक के पिता ने बताया कि दीपक शराब का आदी था। दोपहर को जब उसे उठाकर घर लाए तो उसे शराब के नशे में समझकर चारपाई पर लेटा दिया। लेकिन अचानक रात को जब तबियत खराब हुई तब उसे उपचार के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं पिता का कहना है कि गांव के लोगों ने ही उसे बुलट सवार द्वारा पीटे जाने की जानकारी दी थी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments