Monday, October 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut: सराफा कारोबारी को धमकीं देने वाले पर कार्रवाई नहीं होने से...

Meerut: सराफा कारोबारी को धमकीं देने वाले पर कार्रवाई नहीं होने से गुस्साए कारोबारी, प्रतिष्ठानों को बंद करके जताया विरोध

शारदा रिपोर्टर मेरठ। एक करोड़ रुपये के सोने की चोरी के मामले में जमानत पर छूटे आरोपी द्वारा मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय अग्रवाल को धमकी देने के बाद आक्रोश फैल गया। बुधवार को सर्राफा व्यापारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई गई। जिसमें निर्णय लिया कि, अगर पुलिस आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं करती तो बाजार बंद रखा जाएगा। हालांकि, इस दौरान एएसपी अंतरिक्ष जैन ने सराफा कारोबारियों से बातचीत की। लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकलने पर गुरुवार को व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा।

 

 

दरअसल, बीते कुछ समय पहले शहर सराफा कारोबारी के यहां करोड़ कीमत की कीमत का सोना चोरी हुआ था। जिसकी पैरवी मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय अग्रवाल ने की थी। जिसके बाद सोना चोरी करने वाले आरोपी नितिन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया था।

बताया जा रहा है कि, सोना चोरी करने वाले आरोपी नितिन वर्मा ने जमानत पर बाहर आते ही सराफा व्यापारी एवं मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल को जान से मारने की धमकी दे डाली। आरोपी ने सराफा व्यापारी से कहा गया कि, अगर मुकदमे की पैरवी की तो वह उनकी हत्या कर देगा। इस वारदात को लेकर शहर के दोनों ही संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई।

आरोप लगाया है कि वारदात की जानकारी मिलने के बाद देहलीगेट थाना पुलिस गंभीर नहीं हुए। अब धमकी देने के आरोपी की गिरफ्तारी दो दिन में नहीं हुई तो सराफा बाजार सहित पूरे शहर का बाजार बंद कराया जाएगा। वहीं, इस बात की सूचना मिलते ही एसएसपी से व्यापारियों की वार्ता के बाद एएसपी व्यापारियों के बीच पहुंचे और उनसे वार्ता की।

उधर, सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि, गुरुवार को मेरठ बुलियन एसोसिएशन ट्रेडर्स की बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि, सुरक्षा के इंतजाम होने तक बाजार बंद रखें जाएंगे। उन्होंने बताया गया कि, बुधवार दोपहर विजय आनंद अग्रवाल के प्रतिष्ठान बन्धु ज्वैलर्स पर नितिन वर्मा पहुंचा। उसने हाल ही में एक करोड़ रुपये के सोने की चोरी को अंजाम दिया था। वह जमानत पर छूटकर बाहर आया हुआ है। प्रतिष्ठान पर उसने विजय आनंद को धमकी दी कि, उनकी वजह से पुलिस ने उसे पकड़ा था, अब वह उन्हें नहीं छोड़ेगा। विजय आनंद ने घटना की सूचना तुरंत ही दिल्ली गेट थाना प्रभारी को फोन पर दे दी थी, परंतु तीन घंटे बाद शाम लगभग 5:15 बजे थाना अध्यक्ष देहली गेट बंधु ज्वेलर्स पर पहुंचे और इस घटना की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई करने के लिए कहा। लेकिन अब तक धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया। जिसके चलते सराफा कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा।

 

 

उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सराफा कारोबारी आगे भी अपने प्रतिष्ठानों को बंद करके अन्य बाजारों को भी बंद करवा देंगे। बैठक में संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता एवं उनकी टीम के पदाधिकारी भी रहे। नील की गली सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल, कागजी बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष गुलशन पाहवा, सदर बाजार सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शम्मी सपरा, शहर सर्राफा बाजार एसोसिएशन के महामंत्री नरेश माहेश्वरी , संदीप अग्रवाल, मनोज गर्ग, कोमल वर्मा, बलराम जौहरी, अक्षत जैन, रोहित जैन, अनिल शारदा, दीपक जौहरी, अमित अग्रवाल, दीपक कंसल, अनुराग अग्रवाल, विकास रस्तोगी, संत कुमार वर्मा, मनोज मंडल, मवकील खान मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments