Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutराम लला के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन जगमगाएगा सराफा बाजार, बैठक में...

राम लला के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन जगमगाएगा सराफा बाजार, बैठक में लिया गया निर्णय


शारदा न्यूज, रिपोर्टर।

मेरठ। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक मेंं सराफा कारोबारियों ने कई विषयों पर चर्चा की। इस दौरान कई निर्णय लिये गए जिनमें साप्ताहिक बंदी के दिन भी दुकाने खोलने पर सहमति बनी।

मंदिर महादेव सराफा बाजार में आयोजित बैठक में सराफा व्यापार मंडल मेरठ शहर, सराफा व्यापारी एसोसिएशन नीलगली, जौहरी बाजार व्यापार संघ, व्यापार संघ सराफा बाजार व कागजी बाजार सराफा व्यापार मंडल के सभी व्यापार संगठनों के अध्यक्ष एवं महामंत्री शामिल हुए। इस दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। जिनमें कार्यकारिणी सदस्यों समेत सभी बाजारों के पदाधिकारियों द्वारा एक स्वर में यह निर्णय लिए गए, आगामी 22 जनवरी दिन सोमवार को साप्ताहिक बंदी के बाबजूद बाजार खोलने का निर्णय लिया है। साथ तीन दिन तक 21 से 23 जनवरी तक बाजार सजाने का भी निर्णय हुआ। जिसमें शहर सराफा बाजार पूर्वी और पश्चिमी, कागजी बाजार, जौहरी बाजार, कूंचा नील, सदर बाजार आदि 3 दिन तक बाजार सजाए जाएंगे। इस दौरान सराफा बाजार स्थित मंदिर महादेव में फूलों की सजावट होगी। प्रसाद का वितरण किया जाएगा, बाजारों में भगवा झंडे लगाए जाएंगे तथा लाइटिंग समेत बंधनवार बांधी जाएगी। एलईडी वॉल लगाने का भी निर्णय लिया गया। बाजारों में म्यूजिक सिस्टम के माध्यम से भगवान राम के भजन भी प्रसारित किए जाएंगे। सराफा व्यापारियों में सैकड़ो वर्षों की प्रतीक्षा के बाद रामलला की अयोध्या धाम में पुन: प्राण प्रतिष्ठा के गौरवपूर्ण पल को देखने की भी जिज्ञासा है, जिसके लिए एलइडी वॉल लगाने का तथा लाइव प्रसारण दिखाने का निर्णय लिया गया है।

 

सभा में संरक्षक राजेन्द्र कुमार जैन, रवि प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल, उपाध्यक्ष लोकेश अग्रवाल, मंत्री संदीप अग्रवाल, राकेश जैन, अनिल जैन(बंटी), बलराम जौहरी, अनिल शारदा, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, अतुल जैन, मुकेश जैन, राजकिशोर रस्तोगी, अमित अग्रवाल, दीपक जोहरी, विपिन अग्रवाल, अनिल कुमार गर्ग, उमंग अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, कोमल वर्मा, दीपक कंसल,अनुज गर्ग, अशोक रस्तोगी, रमेश चंद्र राठी, सुभाष अग्रवाल, बिहारी लाल माहेश्वरी, नरेश माहेश्वरी, संत कुमार वर्मा, ऋषि जौहरी, दिनेश रस्तोगी व गुलशन पाहवा आदि सराफा व्यवसायी उपस्थित रहे।

– शहर के दूसरे इलाके भी जगमाएंगे

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा शहर भक्ति के रंग में रंगने को तैयार है। इस दौरान शास्त्रीनगर सैट्रल मार्केट, जाग्रति विहार, घंटाघर कोटला, गोल मार्केट साकेत, लालकुर्ती, आबूलेन, बेगमपुल, हापुड़ अड्डा स्थित भगत सिंह मार्केट, पांडव नगर, गढ़ रोड, नई सड़क, जेलचुंगी आदि प्रमुख बाजारों के व्यापारी भी इस दिन अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को जगमगाने की तैयारी कर रहें है। दूसरी ओर रिहायशी इलाकों में भी होली-दिवाली एक साथ मनाने की तैयारी है। गंगानगर, मिनाक्षीपुरम, कसेरूखेड़ा, माधवपुरम, ब्रह्मपुरी, प्रहलादनगर, वैशाली, शास्त्रीनगर तेजगढ़ी चौराहे से हापुड़ चुंगी तक के अलावा अन्य रिहायशी इलाकों में भी रहने वाली जनता अपने घरों को रौशनी से जगमग करने की तैयारी में है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments