– सोना चोरी करने वाले कारीगर ने बुलियन ट्रेडर्स के महामंत्री को जमानत पर आने के बाद दी धमकी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। एक करोड़ रुपये के सोने की चोरी के मामले में जमानत पर छूटे आरोपी द्वारा मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल को धमकी देने के बाद आक्रोश है। गुरूवार को सराफा कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखते हुए धरना दिया और आरोपियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की।
बुधवार को सरार्फा व्यापारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई थी जिसमें निर्णय लिया कि, अगर पुलिस आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं करती तो बाजार बंद रखा जाएगा। हालांकि, इस दौरान एएसपी अंतरिक्ष जैन ने सराफा कारोबारियों से बातचीत की। लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकलने पर गुरुवार को व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा।
यह खबर भी पढ़िए;- Meerut: सराफा कारोबारी को धमकीं देने वाले पर कार्रवाई नहीं होने से गुस्साए कारोबारी, प्रतिष्ठानों को बंद करके जताया विरोध
दरअसल, बीते कुछ समय पहले शहर सराफा कारोबारी के यहां करोड़ कीमत की कीमत का सोना चोरी हुआ था। जिसकी पैरवी मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल कर रहे हैं। सोना चोरी करने वाले आरोपी नितिन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया था। बताया जा रहा है कि, सोना चोरी करने वाले आरोपी नितिन वर्मा ने जमानत पर बाहर आते ही सराफा व्यापारी एवं मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल को जान से मारने की धमकी दे डाली।
आरोपी ने सराफा व्यापारी से कहा गया कि, अगर मुकदमे की पैरवी की तो वह उनकी हत्या कर देगा। इस वारदात को लेकर शहर के दोनों ही संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई। आरोप लगाया है कि वारदात की जानकारी मिलने के बाद देहलीगेट थाना पुलिस गंभीर नहीं हुए। अब धमकी देने के आरोपी की गिरफ्तारी दो दिन में नहीं हुई तो सराफा बाजार सहित पूरे शहर का बाजार बंद कराया जाएगा।
वहीं, इस बात की सूचना मिलते ही एसएसपी से व्यापारियों की वार्ता के बाद एएसपी व्यापारियों के बीच पहुंचे और उनसे वार्ता की। व्यापारियों ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सराफा कारोबारी आगे भी अपने प्रतिष्ठानों को बंद करके अन्य बाजारों को भी बंद करवा देंगे। इसलिए शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाए।
मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं । जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)