Wednesday, April 16, 2025
HomeCRIME NEWSदबंगों ने घर पर पथराव कर शीशे तोड़े, सीसीटीवी में कैद हुई...

दबंगों ने घर पर पथराव कर शीशे तोड़े, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

भावनपुर क्षेत्र के जय भीमनगर में नशेड़ियों ने जमकर उत्पाद मचाया। कई मकानों पर पथराव किया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।

शारदा रिपोर्टर, मेरठ- भावनपुर थाना क्षेत्र स्थित जय भीम नगर में आधा दर्जन युवकों ने हाथों छुरे और लोहे की रोड लेकर कई घरों में तोड़फोड़ कर दी। आरोपियों क्षेत्र के लोगों के साथ मारपीट कर दी जिसमें महिलाओं सहित लोग घायल हो गए। इस दौरान आरोपी गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए फरार हो गए। क्षेत्र के लोगों ने एक युवक को मौके से दबोच लिया था। गुरूवार को पीड़ित लोग एसएसपी आॅफिस पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।

 

बुधवार दोपहर आधा दर्जन से ज्यादा युवक शराब के नशे में धुत होकर जयभीम नगर पहुंचे। सभी के हाथों में छुरे और लोहे की रॉड थी। वहीं एक आरोपी ने कपड़े में पत्थर बांधा हुआ था। आरोपी आपस में गाली गलौज करने लगे इसी दौरान सभी ने निकट के घरों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। आरोपियों के हमले में कई लोग घायल हो गए। इस दौरान घरों के खिड़की के शीशे टूट गए। आरोपियों ने कुछ घरों के दरवाजों पर पथराव कर तोड़ दिया।

घटना से क्षेत्र के लोगों में अफरातफरी मच गयी। महिलाओं ने अपने बच्चों को घर के अंदर करने के बाद दरवाजे बंद कर लिए। तभी पास ही रहने वाले कन्हैया के परिवार ने शोर मचा दिया। इस दौरान आरोपियों ने कितने परिवार के लोगों पर हमला बोल दिया। आरोपियों के हमले में कॉलोनी के कई लोग घायल हो गए थे। गुरुवार को कॉलोनी के दर्जनों लोग एसएसपी आॅफिस पहुंचे और एसएसपी को शिकायत की पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़ित लोगों को आरोपियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments