– पीएसी ने चलाया रेस्क्यू अभियान, नाव से लगाई थी छलांग।
बुलंदशहर। अनूपशहर के मस्तरामघाट पर गुरुवार रात एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई। शराब के नशे में दो युवक गंगा में डूब गए। पीएसी फ्लड प्लाटून के जवान ने एक युवक को बचा लिया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। कोतवाली प्रभारी अनूपशहर पंकज राय के अनुसार, रात 8 बजे गांव मानकरौरा के चेतन (24) और विकास (20) अपने दो साथियों के साथ गंगास्नान करने पहुंचे थे। दोनों गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव की चपेट में आ गए। मौके पर मौजूद पीएसी जवान ने विकास को बचा लिया।
विकास के मेडिकल टेस्ट में शराब की पुष्टि हुई है। उनकी मोटरसाइकिल से भी शराब की बोतलें मिली हैं। पीएसी ने पहले ही दोनों को स्नान के लिए मना किया था, लेकिन उन्होंने नाव से छलांग लगा दी। लापता युवक चेतन के बड़े भाई गौरव वर्तमान में गांव के प्रधान हैं। घटना के समय मौजूद योगेश और ज्ञानेंद्र घटना के बाद से गायब हैं।
कस्बा चौकी प्रभारी सोनू शर्मा के नेतृत्व में खोज अभियान चल रहा है। पीएसी फ्लड प्लाटून के जवान वीरेंद्र प्रताप, सुमित कुमार, अनकेश राघव और स्थानीय गोताखोर कृष्णा व हर्ष तलाश में जुटे हैं।
एसडीएम अनूपशहर प्रियंका गोयल ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि शराब पीकर या गहरे पानी में स्नान न करें। उन्होंने पुलिस प्रशासन और पीएसी की गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी है।