Sunday, October 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशBulandshahrBulandshahr Murder: बेटे को बचाने आई मां की लाठी-डंडो से पीटकर हत्या,...

Bulandshahr Murder: बेटे को बचाने आई मां की लाठी-डंडो से पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

– समझौता करने को नहीं बुलाया तो घर में घुसकर किया हमला, धमकी देते हुए फरार।

बुलंदशहर। बेटे को बचाने आई मां की हत्या कर दी गई। 4 लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला किया। आरोपियों को इस बात की खुन्नस थी कि गांव में हुई पंचायत के समझौते में उन्हें क्यूं नहीं बुलाया गया। आरोपियों के मारपीट करने का वीडियो भी सामने आया है।

मामला खानपुर थाना क्षेत्र के जाड़ौल गांव का है। दशहरा वाले दिन दो युवकों में बच्चों वाला बाजा बजाने को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी का समझौता मरने वाली महिला के बेटे ने करा दिया था। हत्या की सूचना पर उड मौके पर पहुंचे। एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है।

दशहरा वाले दिन गांव के दो युवकों ऊधम और छोटू में झगड़ा हो गया। मेले में बिकने वाला बच्चों का बाजा उधम बजा रहा था। छोटू ने इसका विरोध किया तो मेले में ही दोनों में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद आसपास के लोगों ने शांत करा दिया।

रविवार की शाम गांव के रहने वाले विजय सिंह ने ब्रजपाल और प्रथम सिंह के साथ मिलकर दोनों को बुलाया। झगड़े को लेकर बातचीत की और समझाकर समझौता करा दिया। छोटू और ऊधम झगड़ा न करने को लेकर मान गए और अपने-अपने घर चले गए।

कुछ ही देर में गांव के मोनी, नरेश, प्रवत्ति और अनिल विजय के घर पहुंचे। विजय बाहर आए तो उनसे बहस करने लगे कि तुम होते कौन हो समझौता कराने वाले। इसमें हमें क्यूं नहीं बुलाया। इस पर विजय ने माफी भी मांगी, लेकिन आरोपियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उन्होंने लाठी-डंडे से विजय पर हमला कर दिया।

गाली-गलौज की आवाज सुनकर विजय की मां उर्मिला (55) बाहर आईं और बेटे को बचाने की कोशिश करने लगीं। गुस्साए आरोपियों ने उनके सिर पर भी लाठी से वार कर दिया। लाठी पड़ते ही वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं। घर वाले तुरंत उन्हें लेकर जिला अस्पताल की तरफ भागे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

महिला के बेटे विजय ने बताया कि मैं रजिस्ट्रार आॅफिस में संविदा पर नौकरी करता हूं। गांव में मेरी मां-पत्नी और दो बच्चों का परिवार रहता है। दशहरा वाले दिन मेले में एक छोटा सा विवाद हो गया था। दो युवकों का झगड़ा हो गया था। इसे हम 4-5 लोगों ने मिलकर निपटा दिया था।

इसके बाद कल मुझे मोनी पुत्र चरन सिंह का फोन मेरे पास आया। बोला कि तूने समझौता कैसे करा दिया, हमें क्यूं नहीं बुलाया। मैंने कहा हो गया समझौता कौन सा बड़ी बात है। अगर आपको बुरा लगा है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। इस पर वह कहता है कि हम तुझे ढंग से पंच बनाएंगे, तू ज्यादा नेता बन रहा है। मुझसे बोला कि तू कहां है इस टाइम। मैंने जब बताया कि घर पर हूं तो 5-6 मोटरसाइकिल से उनका पूरा परिवार आ गया। आकर उन लोगों ने लाठी-डंडे और रस्सी से हमला कर दिया। इसी बीच मेरी माता जी बचाने आईं और उनके सिर पर डंडा लगा। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही खानपुर पुलिस मौके पर पहुंची। स्याना के क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बेटे की तहरीर पर एक आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments