spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Sunday, November 2, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशBulandshahrBulandshahr Murder: दो सौ रुपए के लिए चचेरे भाई की हत्या, केस...

Bulandshahr Murder: दो सौ रुपए के लिए चचेरे भाई की हत्या, केस दर्ज, मामले की जांच में जुटी पुलिस

-

– सूरजपुर मखेना गांव में हुआ विवाद, पुलिस ने दर्ज किया केस।

बुलंदशहर। डिबाई कोतवाली क्षेत्र में 200 रुपए के विवाद में एक भाई ने दूसरे चचेरे भाई की हत्या कर दी। यह घटना देर रात दौलतपुर चौकी के सूरजपुर मखेना गांव में हुई। बबलू की आकस्मिक मृत्यु से परिवार में मातम पसरा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डिबाई कोतवाली क्षेत्र में 200 रुपए के विवाद में एक भाई ने दूसरे चचेरे भाई की हत्या कर दी। यह घटना देर रात करीब 11 बजे दौलतपुर चौकी के सूरजपुर मखेना गांव में हुई। दोनों भाइयों में 200 रूपए के लिए विवाद हुआ था, विवाद इतना बढ़ गया कि सुनील ने बबलू की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई के बाद बबलू बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। ग्रामीणों ने उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बबलू को मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों विक्रम पुत्र श्रीपाल,देवेंद्र पुत्र हुकम सिंह,गजेंद्र पुत्र भागीरथ, बृजेश पुत्र सत्य प्रकाश, धर्मवीर पुत्र भूप सिंह, अंकित पुत्र बुद्ध सेन के अनुसार, बबलू और उसके चचेरे भाई सुनील के बीच जुआ खेलते समय झगड़ा हो गया था। सुनील ने बबलू से 200 रुपए मांगे, लेकिन बबलू ने देने से इनकार कर दिया। इसी बात पर सुनील ने बबलू की बेरहमी से पिटाई कर दी।

बबलू के भाई सचिन ने आरोपी सुनील के खिलाफ डिबाई कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। डिबाई कोतवाली प्रभारी रवि रतन ने बताया कि मृतक के भाई सचिन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के घर दबिश भी दी गई लेकिन वह नहीं मिला है जल्द से जल्द उसे पड़कर जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

परिजनों ने बताया कि यह घटना रात करीब 11 बजे हुई थी। बबलू मजदूरी का काम करता है और दीपावली पर ही गांव आया था। उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है और वह दो बच्चों का पिता है। बबलू की आकस्मिक मृत्यु से परिवार में मातम पसरा है। उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts