– खराब मौसम के बावजूद घाटों पर उमड़ी गंगा स्नान को श्रद्धालुओं की भीड़।
बुलंदशहर। पौष पूर्णिमा के अवसर पर अनूपशहर के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। शनिवार को मस्तराम घाट, कुंज घाट और अहार के अवंतिका देवी व सिद्ध बाबा गंगा घाट पर भक्तों ने स्नान किया। इस दौरान गंगा मैया के जयकारे लगाए गए और मंदिरों में पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की गई।


